Delhi AIIMS Fire: दिल्ली एम्स अस्पताल में लगी आग पर काबू, जानिये पूरा मामला, रात भर जुटा रहा फायर ब्रिगेड
देश की राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कल रात आग लग गई थी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर रातभर बड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात अचानक आग लग गयी थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने में रात भर जुटी रही। अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आगजनी की इस घटना जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
एम्स में ये आग अस्पताल के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर रात के करीब साढ़े दस बजे लगी। एम्स में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की 26 गाड़ियों ने पहुंचकर दिल्ली एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया। आग से होने वाले नुकसान की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब इस इलाके में लगी भीषण आग
एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक आग की चपेट में आये कन्वर्जन ब्लॉक में जांच इत्यादि के कार्य किए जाते हैं। यहां मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है। इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस बने हैं।
दमकल विभाग के बताया कि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि कारणों का आंकलन करना अभी जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: आग लगने से कश्मीरी गेट इलाके में दो मंजिला इमारत ढही