पुणे में मॉल में स्थित रेस्तरां में लगी आग, सात हजार लोगों को निकाला गया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक मॉल के भूमिगत तल में बने रेस्तरां में बुधवार देर शाम आग लगने के बाद लगभग 7,000 लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुणे में मॉल में स्थित रेस्तरां में लगी आग
पुणे में मॉल में स्थित रेस्तरां में लगी आग


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक मॉल के भूमिगत तल में बने रेस्तरां में बुधवार देर शाम आग लगने के बाद लगभग 7,000 लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक औंध इलाके में स्थित मॉल में आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें | Road Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार SUV ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हालांकि, कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं की मोटी चादर ने मॉल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण हमें परिसर में मौजूद लगभग 7,000 लोगों को बाहर निकालना पड़ा। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पुणे में भारी बारिश के बाद जलभराव, 12 की मौत










संबंधित समाचार