Sonbhadra: गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
यूपी के सोनभद्र में गैस सिलेंडर फटने से एक कच्चे मकान में आग लग गई। ज्यादा जानकारी के लिये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सोनभद्र: जिले के चोपन (Chaupan) थाना क्षेत्र के सलखन बाजार (Salkhan Bazar) स्थित एक कच्चे मकान में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। ब्लास्ट (Blast) इतना भयानक था कि माकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: सोनभद्र में खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाया मासूम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक छोटे लाल जायसवाल (Chote Lal Jaiswal) पुत्र स्व. शंकर जायसवाल (Shankar Jaiswal) के घर सुबह 5 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना घटित हो गई। घटना के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आस-पास के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: सोन नदी किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, बॉडी काफी दिनों पुरानी
खंडहर में तब्दील हुआ घर
आग लगने से मकान पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया और पूरा सामान जलकर खाख हो गया। राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं सूचना पर पहुंची चोपन थाना पुलिस (Chaupan Police) ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिवार से घटना की बाबत जानकारी ली। हादसे के बाद पूरा परिवार सहम गया और पूरी गृहस्थ उजड़ने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।