Fatehpur Fire News: किशनपुर में लगी आग, दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
फतेहपुर के अहमदगंज तिहार गांव में मंगलवार को खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अहमदगंज तिहार गांव में मंगलवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते किसान विजय प्रकाश की करीब दो बीघा फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ, जब खेत के पास से गुजर रही बिजली की लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। उसी दौरान एक चिंगारी गेहूं की सूखी फसल पर गिरी और आग ने पल भर में पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के ग्रामीणों ने जब खेत से धुआं उठता देखा, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बाल्टी, पाइप और अन्य साधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक किसान की महीनों की मेहनत और उम्मीदें आग की भेंट चढ़ चुकी थीं।
यह भी पढ़ें |
आग से तबाह परिवार को मिली राहत, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और शिक्षक संघ ने बढ़ाया मदद का हाथ
बिजली विभाग की लापरवाही
इस घटना की जानकारी बिजली विभाग को भी दी गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और आरोप लगाया है कि जर्जर तार और अनियमित मरम्मत के चलते इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन विभाग इस ओर कोई गंभीरता नहीं दिखाता।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: भाकियू लोकशक्ति ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
आपदा से कम नहीं नुकसान
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान विजय प्रकाश को तत्काल आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। जिससे उसकी कुछ भरपाई हो सके। उनका कहना है कि एक गरीब किसान के लिए दो बीघा फसल का नुकसान किसी आपदा से कम नहीं है।