जनकपुरी में बच्चों के अस्पताल में लगी आग, मची अफरातफरी, बाल-बाल बची 20 नवजात की जान

डीएन ब्यूरो

पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जनकपुरी  में बच्चों के अस्पताल में लगी आग
जनकपुरी में बच्चों के अस्पताल में लगी आग


नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के दीपचंद बंधु अस्पताल में लगी आग, अफरा तफरी का माहौल ,टल गया बड़ा हादसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल के भूमिगत तल में रखे फर्नीचर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में आग लगने के कारण 20 नवजात शिशुओं को तत्काल अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें | दक्षिणी दिल्ली के असोला में दुकान में आग लगी










संबंधित समाचार