निचलौल में आग का तांडव, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आसमान में उठने लगा काले धुएं का गुबार

डीएन संवाददाता

निचलौल क़स्बे में स्थित स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

निचलौल में आग का तांडव
निचलौल में आग का तांडव


महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के स्थानीय क़स्बे में स्थित कश्यप इंटरप्राइजेज की दुकान में सोमवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गयी। आग की इतनी तेज थी की आसमान में धुएं का गुबार देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निचलौल क़स्बे में स्थित कश्यप इंटरप्राइजेज में शॉर्ट सर्किट के कारण आ गई। आग लगने से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक के सामान जलकर राख हो गए हैं। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | नौतनवा में कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान राख, जानिये कैसे मचा तांडव

आग इतनी तेज थी आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा। आग का तांडव देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। उनमें से किसी ने आग लगने की घटना की सूचना पुलिस को दी।

आग की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम और निचलौल थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: चाचा-भतीजी का रिश्ता हुआ शर्मसार, चाचा नाबालिक भतीजी को लेकर हुआ फरार










संबंधित समाचार