पड़री खुर्द में भीषण आग की घटना को लेकर बड़ा खुलासा, 11 लोग झुलसे, जानिए पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद में घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द में गैस लीकेज के बाद आग लगने से कुल 11 लोग जख्मी है। डाइनामाइट न्यूज़ ने मौके पर जाकर इस घटना की पड़ताल की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में सोमवार शाम को गैस सिलिंडर में आग लगने से लोग सहम गए। जब अगले दिन गांव में
डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची तो घर में ताला लटका मिला और मोहल्ले में सन्नाटा पसरा था। जिनके बच्चे झुलसे हैं, वह अपने बच्चों का हाल जानते रहे।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान चश्मदीदों ने बताया कि गांव के पड़ोस के बच्चे नीलम के घर खेल रहे थे। कुछ आग के पास हाथ सेक रहे थे। इसी बीच अचानक आग लगी तो भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी से गायब महिला का शव पोखरे से बरामद, हत्या की आशंका, जानिये पूरा अपडेट
ग्रामीणों ने बताया कि खेल रहे बच्चों को भागने तक का मौका तक भी नहीं मिला। एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इसके अलावा पांच बच्चे पड़ोस के रहने वाले हैं।
लोगों ने बताया कि घर में खाना बन रहा था और इसी बीच गैस रिसने लगी। शुरुआत में कुछ समझ में नहीं आया। गैस चूल्हे से थोड़ी ही दूरी पर आग जल रही थी। अचानक आग ने विकराल रूप लिया और बच्चे दहशत में कुछ समझ नहीं सके।
इस घटना में नीलम, उनकी बेटी कृतिका चार साल और देवरानी की बेटी आस्था (छह साल), सास ललिता (60) घायल हो है।
यह भी पढ़ें |
BDO कार्यालय में भिड़े दो जनप्रतिनिधि, चले लात घुसे, अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला
इसके अलावा पड़ोस के रहने वाली पायल (17 साल), निधि (10 साल), अर्चना (11 साल), लक्की (10 साल), रेनू (15), जितेंद्र (6 साल) घायल हो गए। जिनका इलाज महराजगंज जिला अस्पताल में चल रहा है।