दिल्ली: भीषण आग की चपेट में दो फैक्ट्रियां, मौके पर पहुंची 36 दमकल की गाड़ियां
अभी दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली में फिर से दो फैक्ट्रियों में आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की 36 गाड़ियां पहुंच गई हैं। इसमें एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः मंगलवार को दिल्ली में दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई है। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
Delhi: Fire fighting operations underway at a shoe factory in Narela Industrial area where a broke out earlier today. pic.twitter.com/vOnt81SerM
यह भी पढ़ें | Delhi Firebreak: नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
— ANI (@ANI) December 24, 2019
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्टरियों में मंगलवार को भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि, हमें तड़के चार बजकर 52 मिनट पर नरेला सी ब्लॉक की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद 36 दमकल को मौके पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
आज फिर से दिल्ली के अनाज मंडी के फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गये हैं। आग लगने के कारण की जांच चल रही है।