Raebareli में अग्निशमन विभाग ने छात्र छात्राओं को दिया संदेश, कैसे निपटे Emergency से

डीएन ब्यूरो

रायबरेली में अग्निशमन विभाग ने डाइट संस्थान परिसर में अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रशिक्षण देते अग्निशमन कर्मी
प्रशिक्षण देते अग्निशमन कर्मी


रायबरेली: मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में आयोजित जनपद के समस्त 48 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाओं को अग्निदुर्घटना व लू से बचाव के लिए जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में मंदिर में दर्शन करने आया युवक सई नदी में डूबा, तलाश जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनहोनी के समय आग बुझाने के तरीको से अवगत कराते हुए घरेलू साधनों से भी आग बुझाने का अभ्यास भी कराया गया और आकस्मिकता की स्थिति में अपना बचाव करते हुए सुरक्षित तरीके से निकलने का भी अभ्यास कराया गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी

विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र छात्राओं क़ो जानकारी व प्रशिक्षण की कार्यवाही की सूचना अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराएंगे। इस प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम में सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व प्रवक्ता के साथ बी टी सी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।










संबंधित समाचार