Fire in Bus: मुंबई-आगरा NH पर इंदौर आ रही बस बनी आग का गोला

डीएन ब्यूरो

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बालसमुंद बैरियर के पास एक बस अचानक आग का गोला बन गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंदौर आ रही बस बनी आग का गोला
इंदौर आ रही बस बनी आग का गोला


नई दिल्ली: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बालसमुंद बैरियर के पास एक बस अचानक आग का गोला बन गई। जानकारी के अनुसार यह बस मुंबई से इंदौर जा रही थी।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार चलती बस में डिस्क ब्रेक लगाने के दौरान अचानक आग लगी। बस में पीछे से धुआं उठता देख ड्राइवर ने बस को धीमा किया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: इंदौर में GST में फर्जीवाड़े का खुलासा, जांच के घेरे में करोड़ों का लेन-देन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों ने बस से उतर कर तो कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। चालक और कंडक्टर ने बस के अंदर से यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें | इंदौर में भीषण आग से चार मंजिला होटल बर्बाद, रेस्क्यू काम जारी










संबंधित समाचार