Fire in Maharashtra: छत्रपति संभाजी नगर में फर्नीचर की दुकानों में लगी भीषण आग, जानें कैसे हुई घटना

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छत्रपति संभाजी नगर में आजाद चौक क्षेत्र में स्थित फर्नीचर की दुकानों में अचानक आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

छत्रपति संभाजी नगर में फर्नीचर की दुकानों में लगी भीषण आग
छत्रपति संभाजी नगर में फर्नीचर की दुकानों में लगी भीषण आग


महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजी नगर में आजाद चौक क्षेत्र में स्थित फर्नीचर की दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: भिवंडी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लपटें देखकर इलाके में मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इंस्पेक्टर दिलीप ने बताया कि आग फर्नीचर की दुकानों में तेजी से फैल गई, जिसके कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | मुंबई पुलिस Custody से हुआ था फरार, UP STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

व्यापारियों का कहना है कि इस घटना से उन पर गंभीर वित्तीय संकट आ सकता है, क्योंकि आग में उनका सारा इन्वेंटरी जलकर खाक हो गया है। 










संबंधित समाचार