Firing in GTB Hospital: दिल्ली के GTB अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने सरेआम की मरीज की हत्या

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रविवार दोपहर बाद उस समय हड़कंप मचा गया, जब तीन बदमाशों ने एक मरीज को गोलियां से भून दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रविवार दोपहर को एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। अस्पताल में उस समय हड़कंप मचा गया, जब तीन बदमाशों ने इलाज कराने पहुंचे एक मरीज पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। 

यह भी पढ़ें | Firing in Delhi: दिल्ली में पहले ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, फिर चाकू से वार करके एक शख्स का किया मर्डर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फायरिंग की ये घटना लगभग 4 बजे हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में संक्रमण के इलाज के लिये भर्ती हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में पेट्रोल बम फेंकने और गोलियां चलाने में नाबालिग गिरफ्तार

गोलीबारी में मारे गये मरीज की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। रियासदुद्दीन दिल्ली के खजूरी का रहने वाला है। उसके परिजनों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार