फिरोज़ाबाद: ज़मीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार पर किसान ने जड़ा थप्पड़, जानिये क्या किया SDM ने

डीएन ब्यूरो

यूपी के फिरोजाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार के साथ दो लोगों ने हाथापाई कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्य़ूज की पूरी रिपोर्ट

मौक पर तहसीलदार व अन्य कर्मी
मौक पर तहसीलदार व अन्य कर्मी


फिरोज़ाबाद: जसराना थाना क्षेत्र के नगला तुर्सी गांव में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ जड़ दिया। किसान ने राजस्व टीम के साथ भी अभद्रता की। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसडीएम ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्य़ूज संवाददाता के अनुसार गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। जिसके बाद विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे हुए थे। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फिरोजाबाद में अपहरण और हत्या के दो अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के बाद दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर वहां पहुंच गए और हंगाना करने लगे। तहसीलदार के विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। 

दोनों आरोपियों ने राजस्व टीम के साथ भी अभद्रता की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को एसडीम के समक्ष पेश किया गया तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें | UP Board Results: जेल में बंदे कैदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में रचा यह नया इतिहास, पढ़िये बंदियों की ये सक्सेस स्टोरी










संबंधित समाचार