NTR 31 का फर्स्ट लुक पोस्टर जानिये कब होगा रिलीज? फिल्म को लेकर पढ़ें ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

फिल्म निर्देशक प्रशांत नील एनटीआर 31 का फर्स्ट लुक पोस्टर इस दिन जारी करेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जूनियर एनटीआर जल्द शूटिंग करेंगे शुरू
जूनियर एनटीआर जल्द शूटिंग करेंगे शुरू


मुंबई: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और फिल्म निर्देशक प्रशांत नील एक अपकमिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं, जिसका शीर्षक उन्होंने एनटीआर 31 रखा है। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से सोशल मीडिया पर हलचल का माहौल बन गया है।

दर्शक स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जो दर्शक के उत्साह को डबल कर देगी। 

यह भी पढ़ें | ‘परी’ अनुष्का को देखोगे तो डरोगे आप भी...

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, एक्टर जूनियर एनटीआर मार्च से फिल्म की शूटिंग में शामिल हो जाएंगे। फिल्म निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म को लेकर अब तक तीन हजार से अधिक एक्स्ट्रा कलाकारों के साथ कई शानदार एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिए हैं। वहीं, फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी शुरु हो चुकी है। 

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक खुलासा और हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि निर्देशक प्रशांत फिल्म का पहला पोस्टर और एनटीआर 31 शीर्षक 20 मई को फैंस के सामने पेश कर सकते हैं। पोस्टर रिलीज को लेकर 20 मई की तारीख इसलिए बताई जा रही है क्योंकि इस दिन एक्टर जूनियर एनटीआर का जन्मदिन है। ऐसे में निर्देशक एक्टर के फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें | शाहरुख खान ने सोनाक्षी और सिद्धार्थ की फिल्म 'इट हैप्पंड वन नाइट' का फर्स्ट लुक किया रिलीज़

फिल्म शूटिंग को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि जब हैदराबाद का शेड्यूल पूरा हो जाएगा, तो उसे बाद टीम कोलकाता के लिए जाएगी और वहां मेन कलाकारों से कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फिल्मवाएंगी। इसके बाद तीसरे शेड्यूल के लिए टीम किसी अज्ञात विदेशी स्थान पर जाकर काम करेगी। इस फिल्म के संगीतकार रवि बसरूर है और संभावना है कि यह फिल्म अगले साल यानी 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म एनटीआर 31 का निर्माण एनटीआर कलाकार और मैत्री मूवी मेकर्स मिलकर तय करेंगे। बता दें कि फिल्म का ऐलान अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त 2024 को हुआ था और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू हो गई थी। लेकिन इन हिस्सों की शूटिंग में एक्टर जूनियर एनटीआर शामिल नहीं है।










संबंधित समाचार