लखीमपुर खीरी: मौजमस्ती ने ली जान, नदी में नहाने गए पांच दोस्तों की डूबने से मौत

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दर्दनाक घटना सामने आयी है जहां नदी में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोर
बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोर


लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब पता चला कि गांव के पांच बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी दरअसल उल्ल नदी में मिदनियां गांव के पांच दोस्त मौजमस्ती में नहाने गए थे अचानक बहाव तेज होने के कारण नदी में डूब गए जिसके कारण पांचो की मौत हो गयी।
 

बताया जा रहा है कि स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण पांच दोस्तों प्रियांश, हिमांशु, अभिषेक, निशांत और अंकित वर्मा ने उल्ल नदी में नहाने का प्रोग्राम बनाया लेकिन उन्हें क्या पता था ये नहाना और मौज मस्ती उनकी मौत बन जाएगा।

 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

लोगों का कहना है कि नहाने के दौरान अचानक एक लड़का गहरे पानी मे चला गया उसे बचाने में सभी दोस्त एक के बाद एक गहरे पानी में गए और फंसते चले गए और इन सभी को सही से तैरना भी नहीं जानते थे।
 

 

यह भी पढ़ें | बरेली में रामगंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत

लखीमपुर एसडीएम आलोक वर्मा ने इस मसले पर कहा कि 5 बच्चों की डूबकर मौत हुई है और इन सभी की उम्र 12 से 14 के बीच है।










संबंधित समाचार