आग लगने से पांच गोदाम और चाय की दो गुमटी जलकर खाक, जानिये पूरा अपडेट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम पांच गोदाम और चाय की दो गुमटी जल कर खाक हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम पांच गोदाम और चाय की दो गुमटी जल कर खाक हो गईं। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मुंब्रा-पनवेल मार्ग पर शिलफाटा में स्थित गोदाम परिसर में आग लग गई, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के ठाणे में बंद फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में काबू पाया ,कोई हताहत नहीं
उन्होंने बताया कि आग लगने से चाय की गुमटी में रखे एक गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर आरडीएमसी की टीम तथा दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। तीन गोदामों में प्लास्टिक, लकड़ी का सामान तथा कागज रखे थे, दो गोदाम खाली थे और पास ही चाय की दो गुमटियां थीं जो आग में जल कर खाक हो गईं।
यह भी पढ़ें |
ठाणे के ओरियन बिजनेस पार्क में लगी भीषण आग,25 से अधिक गाड़ियां भी जलकर राख,10 घंटे बाद पाया काबू
आग पर पांच घंटे के बाद काबू पाया जा सका।आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।