Vizag Gas Leak Incident: विशाखापट्टनम के रसायनिक संयंत्र से गैस रिसाव, 8 की मौत, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना में आठ साल के बच्चे सहित कम से कम 7 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 200 से अधिक लोगों यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना में आठ साल के बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 200 से अधिक लोगों यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने गोपालपटनम इलाके के पास एलजी पॉलीमर्स रसायन संयंत्र में एक गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत ही पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें |
Andhra Pradesh: जीएमआर समूह आंध्र प्रदेश में हवाई अड्डे के विकास में 5000 करोड़ निवेश करेगा
There have been 7 casualties so far, one of them fell into well while trying to escape. #VizagGasLeak occurred at around 3:30 am today morning. The evacuation operation is still underway. The plant was shut due to the countrywide lockdown: Andhra Pradesh DGP, DG Sawang to ANI. pic.twitter.com/ua4wT6PWwZ
— ANI (@ANI) May 7, 2020
सूत्रों ने बताया कि शहर केे किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) में इलाज के दौरान सभी पांचों की मौत हो गई। गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस, अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिसकर्मी रसायन संयंत्र में पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम प्राणी उद्यान में जानकी नाम की बाघिन की वृद्धावस्था के कारण मौत
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार संयंत्र से जहरीली गैस लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गई है। गैस के रिसाव से कम से कम पांच गांव प्रभावित हुए हैं। इस जहरीली गैस के चपेट में आने से 200 से अधिक लोग अचेत हुए हैं जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)