झारखंड में हुए सड़क हादसों में CISF के दो जवान समेत पांच लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी।
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पतरातू में एनटीपीसी-जेवी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) में तैनात सीआईएसएफ के दो कर्मियों को सोमवार रात एक वाहन ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच सदस्य की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
उन्होंने बताया कि मृतक सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है जिनकी उम्र 30 साल थी।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आगरा में नौ लोगों की मौत, तीन घायल
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।