कुशीनगर में पांच हजार की आबादी गंडक नदी के निशाने पर, जानिये ताजा हालात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज गुरुवार को घटकर 90 हजार क्यूसेक होने के बाद भी नदी महदेवा गांव के समीप कटान कर रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पांच हजार की आबादी गंडक के निशाने पर (फाइल फोटो )
पांच हजार की आबादी गंडक के निशाने पर (फाइल फोटो )


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज गुरुवार को घटकर 90 हजार क्यूसेक होने के बाद भी नदी महदेवा गांव के समीप कटान कर रही है।

यह भी पढ़ें | अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बस, दर्जनों स्कूली छात्र हुए गंभीर

इससे रेता गांव की पांच हजार आबादी गंडक के निशाने पर आ गई है। हालांकि बाढ़ खंड कटान रोकने के प्रयास में लगा हुआ है। वहीं नदी के कटान को देख रेता वासियों की सांसें अटक गईं हैं। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | यूपी में बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं ने मचाया तांडव, कुशीनगर और सहारनपुर में बड़े पैमाने पर हुई मौतें..










संबंधित समाचार