Flights from Gorakhpur Airport: गोरखपुर एयरपोर्ट से मिलेगी रियाद व जेद्दा के लिए फ्लाइट

डीएन ब्यूरो

अब आपको हज की यात्रा पर जाना हो या फिर नौकरी के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद या फिर जेद्दा। अब इन सब जगहों के लिए फ्लाइट सेवा गोरखपुर से शुरु होने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

गोरखपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
गोरखपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)


गोरखपुर: अब तक पूर्वांचल के लोग गोरखपुर से हवाई जहाज पकड़ सीधे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद ही उतरते थे लेकिन अब आपको नयी खुशखबरी मिलने जा रही है। अगस्त महीने से आप सीधी फ्लाइट रियाद औऱ जेद्दा के लिए पकड़ सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जेद्दा के लिए 1 अगस्त और रियाद के लिए 15 अगस्त से स्पाइसजेट की फ्लाइट सेवा शुरु होने जा रही है। गोरखपुर से आठ घंटे में पहुंचा रियाद और महज 7 घंटे में जेद्दा पहुंचा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर आ रहा विमान बड़े हादसे से बचा, 151 लोगों की अटक गई थी सांसे

पूर्वी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग नौकरी करने खाड़ी देश जाते हैं अब ये सीधे गोरखपुर से फ्लाइट ले सकेंगे। सउदी अरब की राजधानी रियाद में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती की अच्छी खासी आबादी कमाने जाती है। 

स्पाइसजेट का विमान

ये है फ्लाइट की टाइमिंग 
गोरखपुर-मुंबई-जेद्दा दोपहर 15.10 पर गोरखपुर से चलेगी और रात 22.15 पर पहुंचेगी 
गोरखपुर-मुंबई-रियाद  दोपहर 3.10 पर गोरखपुर से चलेगी और रात में 11.10 पर पहुंचेगी

 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर आ रहे विमान यात्रियों की वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग, आसमान में मंडराते रहे विमान, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार