चारा घोटाला: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहेंगे लालू यादव

डीएन ब्यूरो

बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में रांची की सीबीआई अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दोषी करार दिया गया है। दोषी करार दिये गये लालू यादव को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया है।

फैसले के बाद पुलिस कस्टडी में लालू यादव
फैसले के बाद पुलिस कस्टडी में लालू यादव


नई दिल्ली: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में रांची की सीबीआई अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दोषी करार दिया गया है। दोषी करार दिये गये लालू यादव को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया है, जहां वह अगले कुछ दिनो तक बंद रहेंगे। चारा घोटाला में लालू यादव सहित 16 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है, जबकि 6 को अदालत ने बरी कर दिया  है।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में लालू यादव समेत 15 दोषी करार, जगन्नाथ मिश्र सहित 7 बरी 

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए RJD चीफ लालू यादव, परिवार और समर्थकों में लौटी खुशी

कोर्ट द्वारा लालू यादव की सजा का ऐलान 3 जनवरी को किया जायेगा। लालू यादव को पुलिस कस्टडी में जेल भेजा गया है। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी भीड़ रही और सुरक्षा के कड़े उपाय किये गये।

गौरतलब है कि देश का यह बहुचर्चित चारा घोटाले जनवरी 1996 में उजागर हुआ था, जो 1990 के दौरान उस समय किया गया, जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। इस घोटाले ने बिहार और देश की राजनीति को झरझोर कर रख दिया था। यह घोटाला करीब 950 करोड़ का था। बिहार के तत्कालीन उपायुक्त अमित खरे ने जब 1996 में पशुपालन विभाग के दफ्तरों जब छापेमारी की तो यह घोटाला उजागर हुआ। इस छापेमारी में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जिनसे पता चला कि 1990 के दशक में ऐसी कंपनियों को सरकारी कोषागार से चारा आपूर्ति के नाम पर पैसे जारी किए गए, जो थी ही नहीं। फर्जीवाड़ा करके सरकारी राजस्व को जमकर लूटा गया था। 

यह भी पढ़ें | सत्ता का दुरूपयोग कर भेजा गया लालू को जेल..जल्द आयेंगे बाहर और फिर बड़ी शक्ति बन उभरेंगे: डा. शंकर चरण त्रिपाठी










संबंधित समाचार