मुंह के छाले एक आम समस्या है। अक्सर इससे कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके अपना कर इससे जल्द राहत पा सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए वो आसान नुस्खें
मुंह के छाले
वैसे तो मुंह के छाले खराब पाचन, पेट कि समस्या, पेट की गर्मी और हार्मोंस में बदलाव के कारण निकलते हैं।
कई बार तकलीफ देते हैं
मुंह के छाले कई बार आपको तकलीफ देते हैं जिससे आपका दिन और रात खराब हो जाता है। लंबे समय तक मुंह में छाले का होना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
शहद में मुलेठी
शहद में मुलेठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर लगाए और लार को मुंह से बाहर टपकने दें ऐसा करने पर आपके छालों को राहत मिलती है।
एप्पल साइडर सिरका
आधा कप पानी के साथ एप्पल साइडर सिरका का एक बड़ा चमचा मिलाएं। कुछ दिनों के लिए इससे ही कुल्ला करें, और आपके अल्सर दूर हो सकते हैं।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है जो आपके अल्सर के पीछे के संक्रमण को मारने में मदद कर सकता है।
कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद
छाले होने पर कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुंह के छालों पर लगाने से आपके छालों में तकलीफ से छुटकारा मिलता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें