Food Poisoning: नोएडा के हॉस्टल में खाना खाने के बाद 100 से अधिक छात्रों की हालत बिगड़ी, पहुंचे अस्पताल
शुक्रवार रात को खराब खाना खाने से 100 से ज्यादा छात्र फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को खराब खाना खाने से 100 से ज्यादा छात्र फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए। खाना खाते ही छात्रों का पेट दर्द करने लगा और उल्टियां होने लगीं. इस घटना से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फान छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: यूपी से बिहार के लिये शराब तस्करी का भंडाफोड़, नोएडा में ट्रक समेत लाखों की शराब जब्त
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश में जहरीला फल खाने से 12 बच्चों की हालत खराब
सभी छात्रों को हॉस्टल के मेस में खाना परोसा गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड हॉस्टल में अलग-अलग कॉलेजों के छात्र रहते हैं। बीती रात हॉस्टल में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए।
छात्रों को पेट दर्द और उल्टियां होना शुरू हो गईं। हालत बिगड़ते देख हॉस्टल संचालक घबरा गए। छात्रों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर जिले का अनोखा मामला: मरीज के पेट में मिला लोहे का बेलन
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।