महराजगंज: हाईवे निर्माण के लिए तेजी से काटे जा रहे पेड़, प्रकृति को नष्ट करने में जुटे इंजीनियर और ठेकेदार
नगर के बीचोबीच बन रहे हाईवे निर्माण कार्य में शुरुआत से ही इंजीनियरों और ठेकेदारों की लापरवाही और मनमानी के मामले सामने आ रहे हैं। कभी बिजली की तार गिरना तो कभी पड़ों का काटना। जिससे अक्सर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक बार फिर से ठेकेदारों और इंजीनियरों की मनमानी देखने को मिली है। जहां आज सुबह ही नगर सहकारी बैंक के सामने एक हरे -भरे पेड़ों को काटकर गिरा दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: नगर के बीचोबीच बन रहे हाईवे निर्माण के दौरान एक बार फिर से इंजीनियरो और ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है। आज सुबह ही नगर सहकारी बैंक के सामने एक हरे-भरे पेड़ों को काटकर गिरा दिया गया है। जिससे वहां की हरियाली को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इंजीनियरो और ठेकेदारों की मनमानी से वहां की हरियाली को कितना नुकसान हो रहा है इस बात से बेपरवाह जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब ही नहीं है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी से लोगों में दहशत, जिला प्रशासन मौन
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नहीं बाज आ रहे इंजीनियर और ठेकेदार, पहले लाल निशान लगा कर दी हिदायत, अब पीले ने दिया नगर उजड़ने का संकेत
इन्हें किसी से कुछ लेना-देना नहीं एक तो नगर के लोगों के आशियाने उजड़ रहें हैं और दूसरी ओर अपने मनमानी करने में मदमस्त इंजीनियर और ठेकेदार नगर के प्राकृतिक हरियाली का विनाश करने में जुटे हुए हैं। जबसे नगर में हाईवे निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से हजारों हरे- भरे पेड़ों को इन्होंने काट फेंका है।