यूपी: धक्‍कामुक्‍की कर लिफ्ट में घुसे 19 लोग, धमाके के साथ तीसरी मंजिल से टूटकर नीचे गिरी

डीएन ब्यूरो

बरेली के जिला महिला चिकित्‍सालय में लगी लिफ्ट में 19 लोग एक साथ घुस गए। जिससे लिफ्ट तीसरी मंजिल से टूटकर सीधे जमीन पर तेज धमाके के साथ आ ग‍िरी। बड़ी मशक्‍कत से लिफ्ट में घुसे लोगों को बाहर निकाला गया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बरेली: Uttar pradesh के जिला बरेली में एक हास्‍यास्‍पद लेकिन भयानक हादसा हो गया। वहां के महिला अस्‍पताल की लिफ्ट में काफी धक्‍का मुक्‍की के बाद 19 लोग किसी तरह घुस गए। इसके बाद लिफ्ट का तार टूटा और धमाके के साथ लिफ्ट जमीन पर जा गिरी। जिसमें लिफ्ट ऑपरेटर घायल हो गया। सभी को किसी तरह बाहर निकाला गया। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हुआ हादसा, तीन लोगों की मौत

लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए

बरेली के महिला अस्‍पताल में दोपहर करीब डेढ़ बजे लिफ्ट में 19 लोग घुस आए। जिस पर लिफ्ट ऑपरेटर ने केवल पांच लोगों को लिफ्ट में जाने की बात कही लेकिन ऑपरेटर की बात को धता बताते हुए लिफ्ट से नहीं उतरे। आखिरकर थक हारकर ऑपरेटर ने लिफ्ट चलाने के लिए हामी भर दी। हालांकि लिफ्ट की भार उठाने की क्षमता केवल 8 क्विंटल की ही थी। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

यह भी पढ़ें | भयानक हादसा: UP के शाहजहांपुर में दो टेंपो पर पलटा ट्रक, 17 की मौत कई घायल

लिफ्ट का दरवाजा बंद कर ज्‍यों ही ऑपरेटर ने नीचे जाने के लिए बटन दबाया लिफ्ट का तार टूट गया और बेहद तेज रफ्तार के साथ बिना किसी फ्लोर पर रुके ल‍िफ्ट सीधे जमीन पर जा गिरी। लिफ्ट में फंसे लोगों में चीखपुकार मच गई। झटके से गिरी लिफ्ट का दरवाजा फंस गया। किसी तरह दरवाजों को खोलकर लोगों को डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट से बाहर निकाला गया। हादसे में ऑपरेटर प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।










संबंधित समाचार