मुंबई हवाई अड्डे से 1.5 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त, तीन यात्री गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन यात्रियों के पास से कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन यात्रियों के पास से कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Indian Trade: शुरुआती कारोबार में 15 पैसे टूटा रुपया, 80.93 रूपये हुई एक डॉलर की कीमत
उन्होंने बताया कि आरोपी रविवार को दुबई रवाना होने वाले थे। उनके पास से 57,900 यूरो (यूरोप की मुद्रा) और 4,42,300 यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) दिरहम बरामद किए हैं, जो तीन ट्रॉली बैग में थे।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
अधिकारी ने कहा, ‘‘ खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क काउंटर पर उन्हें रोका गया। तीनों हरियाण के निवासी हैं। जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति ने इन लोगों को एक-एक बैग और दुबई की टिकट दी थी। गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता की तलाश जारी है।’’