401 अरब डॉलर के पार पहुंचा देश में विदेशी मुद्रा भंडार

डीएन ब्यूरो

पिछले सप्ताह विदेशी मुद्राभंडार 94.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.21 अरब डॉलर था जबकि अब विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर बढ़कर 400 अरब डालर के पार पहुंच गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


दिल्‍ली: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 401.77 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 22 सितंबर 2018 के बाद के यह सबसे उच्चतम स्तर पर रहा। 

इससे पहले गत 22 फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 94.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.21 अरब डॉलर पर और 15 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 15 करोड़ दो लाख डॉलर बढ़कर 398.27 अरब डॉलर रहा था। एक मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 22 सितंबर 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | Indian Trade: शुरुआती कारोबार में 15 पैसे टूटा रुपया, 80.93 रूपये हुई एक डॉलर की कीमत

यह भी पढें: 10 से बढ़ाकर 20 लाख तक हुई करमुक्‍त ग्रेच्‍युटी की सीमा

यह भी पढ़ें | Rupee vs Dollar: रुपया में गिरावट, डॉलर हुआ मजबूत, जानिए आज की नई कीमत

आरबीआई द्वारा जारी हुए विदेशी मुद्रा भंडार के आकंड़ों के आधार पर एक मार्च को बीते सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा का सबसे बड़ा भाग विदेशी मुद्रा एसेट 2.06 अरब डॉलर से बढ़कर 374.06 अरब डॉलर हो गया। वहीं स्वर्ण भंडार भी 48.87 करोड़ डॉलर से बढ़कर 23.25 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया है। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार