विदेश मंत्री जयशंकर ने गुयाना के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की भेंट, जानिये पूरा अपडेट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से भेंट की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जॉर्जटाउन:विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से भेंट की।
उन्होंने गुयाना के अपने समकक्ष ह्यू टॉड के साथ पांचवीं भारत-गुयाना संयुक्त समिति बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। इस बैठक में कृषि, रक्षा सहयोग और बुनियादी ढांचा विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें |
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुयाना में भारतीय समुदाय को किया संबोधित, जानिये क्या-क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘पांचवीं भारत-गुयाना संयुक्त समिति बैठक की विदेश मंत्री ह्यू टॉड के साथ आज दोपहर में सह-अध्यक्षता की। कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य और फार्मास्युटिकल्स, आयुर्वेद और कल्याण, रक्षा सहयोग, मानव संसाधन, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष और बुनियादी ढांचा विकास पर विस्तृत चर्चा की।’’
जयशंकर ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से भेंट कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुभकामना संदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
गुयाना के पीएम और भारतीय विदेश मंत्री की मुलाकात में क्या हुई बातचीत, जानिये ये अपडेट