विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की और क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की और क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
भारत को सीओपी28 में जलवायु वित्त पोषण पर स्पष्ट रूपरेखा बनने की उम्मीद : क्वात्रा
क्वात्रा 12 से 14 अप्रैल तक मॉरीशस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
यह भी पढ़ें |
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पोर्ट लुइस स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ, (मॉरीशस के) प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। चर्चा विकास सहयोग, क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मॉरीशस साझेदारी पर केंद्रित थी।’’