महराजगंज: वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं का हमला

डीएन संवाददाता

लकड़ी माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया जिसमे दो लोग घायल हो गए है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर



महराजगंज: लकड़ी माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमे वन विभाग के एक दारोगा और एक उपनिरीक्षक घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के उसरहवा नर्सरी स्थित तकरीबन दो दर्जन मुकदमे में वांछित चल रहे मकूल नमक लकड़ी माफिया को गिरफ्तार करने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे रेंजर अनुराग आनंद को छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने घेर लिया और गिरफ्तारी का विरोध के साथी धक्का-मुक्की करने लगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दिन दहाड़े सनसनीखेज वारदात, लड़की पर सरेआम चाकू से कातिलाना हमला, आरोपी युवक खून रंगे हाथों गिरफ्तार

इस दौरान कुछ लोगो ने हमला कर दिया जिसमे वन विभाग के दारोगा तरंग तिवारी और उपनिरीक्षक काशिम अली घायल हो गए और हल्की चोटे भी आई।

मामला बढ़ता देख वन विभाग ने कोतवाली और नजदीकी बागापार चौकी की मदद ली और कड़ी मशक्कत के बाद वारंटी को गिरफ्तार कर लाया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अधिशासी अधिकारी पर जानलेवा हमला.. अपराधियों के खिलाफ लिया गया ये कठोर फैसला










संबंधित समाचार