फर्जीवाड़ा: नगर पालिका महराजगंज में बड़ा खेल, कार्यवाही होती देख लिपिक ने दी कोतवाली में तहरीर
महराजगंज जिला इन दिनों फर्जी वरासत करने और कराने को लेकर कई दिनों से चर्चा में है। ऐसा ही एक मामला जनपद मुख्यायल पर सामने आय़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
महराजगंज: नगर पालिका सदर में फर्जी नोटरी के आधार पर परिवार रजिस्टर का नकल बनवा कर वरासत के लिए एक व्यक्ति ने ऑनलाइन करवा दिया। जब मामला तूल पकड़ने लगा तो नगर पालिका प्रशासन के लिपिक पर लटकी तलवार को नकल वापस ले ली गयी और सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करने को लेकर तहरीर डाल दी गयी है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के धनेवा-धनेई स्थित जियाउल पुत्र साबिर द्वारा 17 मई 2021 को कूटरचित प्रार्थना पत्र और फर्जी नोटरी लगा कर बताया गया कि हम पांच भाई है सभी विवाहित हैं, चार भाईयों और उनकी पत्नियों को मृत दिखा कर अकेले ही नगर पालिका परिषद के कर्मियों से साथ गांठ कर के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परिवार रजिस्टर का नकल बनवा कर वरासत के लिए ऑनलाइन करवा लिया गया। जबकि तीन भाई और चार औरतें जिंदा हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फर्जीवाड़े में उपनिबंधक समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी, जानिये पूरा काला खेल
जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों के नाक के नीचे फर्जी दस्तवेजो के आधार पर परिवार रजिस्टर का नकल बनना उसके बाद वरासत के लिए ऑनलाइन हो जाना किसी जिम्मेदार की शह के बिना मुमकिन नहीं है।
जब इस फर्जीवाड़े की कलई खुली तो अपनी नौकरी बचाने के लिए नगर पालिका परिषद के लिपिक मोहम्मद निसार ने फर्जी दस्तवेजों के नाम पर नकल बनवाने वाले जियाउल पुत्र साबिर निवासी धनेवा- धनेई के ऊपर मुकदमा लिखने के लिये कोतवाली में तहरीर दे डाला।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: ऑफर के नाम पर उपभोक्ताओं से हो रही ठगी, सस्ते फोन के नाम पर झांसे में फंसा युवक
सवाल है कि ये नकल अकेले जियाउल ने बनायी या फिर इसमें नगर पालिका की भी सांठगांठ है, ये गंभीर जांच का विषय है, साथ ही इसके पहले भी क्या परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने में जालसाजी होती रही है? इसकी सच्चाई निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।