IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के 6 मुकाबले और एडिलेड मे खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट जाएंगे। इस कारण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को लेकर ये बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर ईयान चैपल का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी तीन मैचों में नहीं रहने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी में बड़ा अंतर पैदा होगा।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिखाया दम, जमाया टी20 सीरीज पर कब्जा
स्वदेश लौट जाएंगे विराट
विराट एडिलेड से 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में विराट की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चैपल ने कहा- कप्तान विराट पहले टेस्ट के बाद जब स्वदेश लौट जाएंगे तो भारत को टीम चयन को लेकर समस्या आएगी। यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा अंतर पैदा करेगी लेकिन इसके साथ ही यह एक उभरते खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: तीसरा टी20 मुकाबला हारी विराट ब्रिगेड, पर सीरीज पर जमाया कब्जा
चैपल ने किया सवाल
उन्होंने कहा- दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने जा रहा है और इसमें सबसे अहम चयन प्रक्रिया है। परिणाम से पता लगेगा कि टीम संयोजन में बेहतर कौन साबित हुआ।