कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने की राजनाथ सिंह से भेंट
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। एक दिन पहले ही कुमारस्वामी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। एक दिन पहले ही कुमारस्वामी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने राज्य के विकास के वास्ते केंद्र सरकार के समर्थन के आश्वासन के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मालदीव के राष्ट्रपति से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
भाजपा और जद (एस) ने इस साल मई में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कर्नाटक में गठबंधन की घोषणा की है। आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 लोकसभा सीट में से दोनों पार्टियां कितने सीट पर चुनाव लड़ेंगी, उसकी अब तक घोषणा नहीं की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सत्ता में बने रहने की कोशिश में जुटी भाजपा को उम्मीद है कि वह जद (एस) से गठबंधन के जरिए राज्य के दक्षिणी हिस्से में, खासकर वोक्कालिगा समुदाय का समर्थन हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, जानिये उनका हेल्थ अपडेट
भाजपा ने 2019 के चुनाव में कर्नाटक में लोकसभा की 25 सीट पर जीत हासिल की थी। जद (एस) तब कांग्रेस के साथ गठबंधन में थी। हालांकि, तब कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को सिर्फ दो सीट ही जीत मिली थी। भाजपा समर्थित एक निर्दलीय ने भी जीत हासिल हासिल की थी।
कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को पिता देवेगौड़ा, भाई एच डी रेवन्ना और भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और 2024 के आम चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।