महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने रमेश बैस से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को मौजूदा राज्यपाल रमेश बैस से दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने रमेश बैस से मुलाकात की
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने रमेश बैस से मुलाकात की


मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को मौजूदा राज्यपाल रमेश बैस से दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैस और कोश्यारी की यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी।

यह भी पढ़ें | Mumbai: कोश्यारी ने मुझे एमवीए नेताओं के धमकी भरे पत्र के बारे में बताया था

उच्चतम न्यायालय ने पिछले दिनों तत्कालीन राज्यपाल कोश्यारी के उस फैसले को अनुचित करार दिया था जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों के एक गुट के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था।

न्यायालय ने कहा था कि कुछ विधायकों की ओर से असंतोष व्यक्त करने वाला पत्र राज्यपाल द्वारा शक्ति परीक्षण के आह्वान के लिए पर्याप्त नहीं है।

यह भी पढ़ें | मुंबई: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक फतेह बहादुर सिंह ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि किसी राज्य के राज्यपाल के पास राजनीतिक दायरे में दाखिल होने तथा अंतर-दलीय विवादों या पार्टी के आंतरिक विवादों में भूमिका निभाने की शक्तियां नहीं होती।

न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के लिए कहना ‘‘कानून के अनुरूप नहीं था।’’










संबंधित समाचार