इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के चुनाव कार्यालय का निचलौल में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने किया उद्घाटन
बीती शाम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने उद्घाटन किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के निचलौल कस्बे के तहसील तिराहा पर स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि यह चुनाव 30 वर्ष बनाम 2 वर्ष का होने जा रहा है।
वर्तमान सांसद के 6 बार सांसद रहने के बावजूद जनपद का विकास नहीं हुआ। सिर्फ कभी मंदिर के नाम पर तो कभी मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर जनता को छलने का काम किया।
यह भी पढ़ें |
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का नामांकन मंगलवार को, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवपाल सिंह यादव रहेंगे मौजूद
पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि इस बार महराजगंज लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी इस मंडल में सबसे बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं।
अपने संबोधन में गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि तीस वर्षों से एक बाहरी ने यहां आकर चुनाव जीतकर महराजगंज की जनता को ठगने का काम किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि 30 वर्ष से सांसद और 29 वर्ष से जिला पंचायत पर कब्जा जमाने के बाद भी महराजगंज जनपद को विकास की मुख्य धारा को जोड़ने में नाकामयाब रहे मौजूदा सांसद। इस बार बाहरी को हटाकर लोकल के रहने वाले किसान के बेटे को अपना समर्थन देकर जनपद में विकास की एक नई आयाम बनाने में सहयोग करें।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, राधेश्याम मौर्य, तैयब अली, बब्बू शाही, संजय यादव, ईश्वर यादव, भोला यादव, जिला सचिव राकेश उर्फ रिंकू सिंह, विनोद तिवारी, रोशन मद्धेशिया, शिब्बू बनारसी, कांग्रेस नेता विजय सिंह एडवोकेट, राजेंद्र अग्रवाल, अभय मणि त्रिपाठी, एडवोकेट अमित सिंह, शैलेश सुल्तानिया, प्रमोद शर्मा, प्रवीण सिंह, जिला सचिव घनश्याम मौर्य, याकूब अली इरायनी, संतोष मल्ल, ऋतुराज पुरी, मनोज चौधरी, अमरनाथ यादव, अनमोल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया, हीरालाल जख्मी समेत सैकड़ों सपा और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।