पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका पर ये आया फैसला

डीएन ब्यूरो

पिछले एक महीने से न्यायिक हिरासत में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत याचिका के फैसले पर कोर्ट से झटका लगा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन


हरिद्वार: खानपुर विधायक के कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले एक महीने से न्यायिक हिरासत में है। गुरुवार को इसी मामले में सुनवाई के लिए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कोर्ट पहुंचे।

इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठे नजर आये। 15 फरवरी को अचानक से चैंपियन की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद से ही चैंपियन जिला हॉस्पिटल हरिद्वार के डॉक्टरों की देखरेख में हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं चैंपियन की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। फिलहाल चैंपियन को अभी कुछ और जेल में ही रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: दुष्कर्म के आरोपी की न्यायालय ने खारिज की जमानत अर्जी, अपहरण कर किया था रेप

कोर्ट ने चैंपियन की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी। हत्या के प्रयास की धारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में तरमीम होने को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। चैंपियन को वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

यह था मामला

गणतंत्र दिवस पर रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग और समर्थकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें | Lucknow Triple Murder: संपत्ति के विवाद में मां-बेटे समेत तीन की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

चैंपियन परिवार के नौ असलहों के लाइसेंस निलंबित

हरिद्वार: रुड़की गोलीकांड के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व उनके स्वजनों के नाम कुल नौ असलहों के तीन लाइसेंस निलंबित कर दिए।










संबंधित समाचार