पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून के कारण कई क्रिकेटरों का करियर बना और वह आगे भी भावी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुधीर नाइक के निधन
सुधीर नाइक के निधन


नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून के कारण कई क्रिकेटरों का करियर बना और वह आगे भी भावी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत की तरफ से तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलने वाले नाइक का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 78 साल के थे और उनके परिवार में एक बेटी है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘सुधीर नाइक के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। खेल के प्रति दशकों में उनका योगदान उन सभी को प्रेरित करेगा जो इस खेल को अपनाना चाहते हैं।’’

यह भी पढ़ें | केदार जाधव विश्व कप के लिए फिट घोषित

मुंबई ने 1970-71 में नाइक की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,‘‘ सुधीर नाइक के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। यह बहुत बड़ा नुकसान है। मैं उनके परिवार, मित्रों और मुंबई क्रिकेट संघ में प्रत्येक के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ नाइक वास्तव में क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे और उन्होंने एक क्रिकेटर, कोच, क्यूरेटर और प्रशासक के रूप में इस खेल की सेवा की। किसी खिलाड़ी की प्रतिभा पर उनकी पैनी नजर रहती थी और उन्होंने कई क्रिकेटरों का करियर संवारा।’’

यह भी पढ़ें | सेमीफाइनल में पहुंचने पर खेल मंत्री ने टीम इंडिया से कहा ‘जीतो विश्वकप’

 










संबंधित समाचार