पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

जनता दल (एस) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा को मंगलवार को यहां स्थित एक अस्पताल में ‘नियमित जांच’ के लिए भर्ती कराया गया। देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी इसकी पुष्टि की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)


बेंगलुरु: जनता दल (एस) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा को मंगलवार को यहां स्थित एक अस्पताल में ‘नियमित जांच’ के लिए भर्ती कराया गया। देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी इसकी पुष्टि की है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कुछ दिनों में घर लौट आएंगे और ‘घबराने या चिंता’ करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये गये देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘मैं नियमित जांच के लिए अस्पताल आया हूं। घबराने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं कुछ दिन में घर लौट जाऊंगा।’’

यह भी पढ़ें | Bollywood: अमिताभ बच्चन हुए अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नवासी वर्षीय नेता के जांच कराने की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन वह घुटने के दर्द समेत उम्र संबंधी अन्य परेशानियों से जूझते रहे हैं।

पिछले साल उन्हें कोविड-19 संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी की मां हीरा बेन की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में कराई गईं भर्ती










संबंधित समाचार