Former PM of Sudan Sadiq Al Mahdi: नहीं रहे सूडान के पूर्व PM सादिक अल महदी
सुडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक अली महदी का आज निधन हो गया। वे 84 साल के थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
मास्को: सुडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक अली महदी का आज निधन हो गया। वे 84 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे जिसकी वजह वो पिछले तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में अंतिम सांस ली।
महदी के निधन से उनके परिवार और सूडान में शोक की लहर
यह भी पढ़ें |
सूडान ने देश के सभी हिस्सों से आपातकाल हटाने के आदेश दिये, पढिये पूरी कहानी
महदी के निधन से उनके परिवार और सूडान में शोक की लहर है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि नवंबर की शुरुआत में ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता चला गया।
लंबे वक्त तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे सादिक अली महदी
यह भी पढ़ें |
खार्तूम में हिंसा के बाद सूडान में रह रहे सभी भारतीयों को दूतावास ने दी ये खास सलाह
वे साल 1966-1967 और फिर 1986-89 तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे थे। सादिक अली महदी सबसे लंबे वक्त तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे।