पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति की बातचीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बातचीत पर भारत और चीन ने जो अलग-अलग विचार पेश किए हैं वे ‘‘साधारण अथवा कृत्रिम’’ नहीं हैं बल्कि सरकार की ओर जनता को दिये जा रहे भरोसे और हकीकत में ‘‘अंतर’’ को दिखाते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बातचीत पर भारत और चीन ने जो अलग-अलग विचार पेश किए हैं वे ‘‘साधारण अथवा कृत्रिम’’ नहीं हैं बल्कि सरकार की ओर जनता को दिये जा रहे भरोसे और हकीकत में ‘‘अंतर’’ को दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें |
खरगे के पत्र का जवाब नहीं दिया तो भड़के चिदंबरम, कहा- असहिष्णुता का एक और उदाहरण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच मुलाकात के बाद भारत के बयान और चीन के बयान के बीच का अंतर कोई साधारण या दिखावटी अंतर नहीं है।’’
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम का प्रधानमंत्री पर आरोप, मोदी राज में देश में अल्पसंख्यक डर के साये में जी रहे हैं
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि दोनों देशों के बयानों में व्यापक अंतर है। उन्होंने कहा कि अंतर मौलिक है।’’