मोदी 3.0 सरकार में मंत्रियों का फार्मूला तय, जानिये नई कैबिनेट से जुडे ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में कल रविवार शाम को शपथ लेने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मोदी की नई कैबिनेट से जुड़े अपडेट

सरकार में मंत्रियों का फार्मूला तय
सरकार में मंत्रियों का फार्मूला तय


नई दिल्ली: आम चुनाव में भाजपा भले ही बहुमत प्राप्त न कर सकी हो लेकिन एनडीए के साथ मिलकर नरेन्द्र मोदी देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। पीएम मोदी को शुक्रवार को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके नरेन्द्र मोदी कल रविवार शाम को तीसरी बार पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन बहुमत न होने के कारण इस बार उनके नये मंत्रिमंडल के रूप-स्वरूप को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियों के साथ कैबिनेट में नये मंत्रियों को शामिल करने या बनाये जाने को लेकर भी बैठकों का दौर लगातार जारी है। 

यह भी पढ़ें | 18th Lok Sabha Session: पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों ने ली सांसद की शपथ, जानिए बड़े अपडेट

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी आपस में लगातार बैठक कर रहा है। इसके साथ ही भाजपा के शीर्ष नेता एनडीए के रूप में घटक दलों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि उनको विश्वास में लेकर मोदी 3.0 सरकार के लिये भी पहले की तरह ‘मजबूत’ मंत्रिमंडल का गठन हो सके।  

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार कैबिनट गठन में अपने सभी सहयोगियों और घटक दलों का पूरा ध्यान रखेगी। माना जा रहा है कि भाजपा अपने सहयोगियों को सीटों के आधार पर मंत्रिमंडल में जगह देगी। 

यह भी पढ़ें | Modi Cabinet Oath Ceremony: प्रधानमंत्री के बाद मोदी कैबिनेट की शपथ, जानिये नये मंत्रिमंडल की खास बातें

जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर नई सरकार में मंत्रियों के फार्मूले पर मंथन किया गया। इसमें घटक दलों में सबसे बड़े सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू और दूसरे दल टीडीपी के मंत्रियों की संख्या भाजपा के मंत्रियों की संख्या के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर हो सकती है। 

जानकारी के मुताबिक मोदी 3.0 सरकार में मंत्रियों के चयन में जातियों का भी ध्यान रखा जायेगा। इसके अलावा क्षेत्र विशेष, वहां की डेमोग्रेफी और नेता की राजनैतिक व सामाजिक छवि का भी ध्यान में रखा जायेगा।










संबंधित समाचार