आईएसआईएस के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को 10 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेजा
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को यहां एक विशेष अदालत में दावा किया कि आईएसआईएस के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार लोग ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना’ चाहते थे और वैश्विक आतंकवादी संगठन के ‘भारत विरोधी एजेंडा’ को आगे बढ़ा रहे थे।
मुंबई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को यहां एक विशेष अदालत में दावा किया कि आईएसआईएस के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार लोग ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना’ चाहते थे और वैश्विक आतंकवादी संगठन के ‘भारत विरोधी एजेंडा’ को आगे बढ़ा रहे थे।
न्यायाधीश एके लाहोटी की विशेष एनआईए अदालत ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों को 10 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों की एनआईए हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी
एनआईए ने आरोपियों की हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि ऐसी जानकारी है कि आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय हैंडलर के संपर्क में थे। उनकी पहचान ताबिश सिद्दीकी, जुबैर शेख, शरजील शेख और जुल्फिकार अली के तौर पर हुई है।
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे और पुणे में पांच स्थानों पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया और दावा किया कि वे आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें |
एनआईए ने आईएसआईएस से ‘संबंध’ होने के आरोप में एएमयू के छात्र को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक संदीप सदावर्ते ने अदालत को बताया कि आरोपियों के कथित तौर पर आईएसआईएस के साथ सक्रिय संबंध थे और वे वैश्विक आतंकवादी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए संवेदनशील युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे थे।