पश्चिम दिल्ली में व्यक्ति को पीटने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक व्यक्ति की कार रोकने के बाद उसे पीटने के आरोप में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक व्यक्ति की कार रोकने के बाद उसे पीटने के आरोप में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रोडरेज का यह मामला नांगलोई मेट्रो स्टेशन के निकट रविवार को हुआ।

पीड़ित प्रवीण जांगड़ा ने सोमवार को सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर एक वीडियो ट्वीट कर लिखा , ‘‘कुछ बदमाशों ने मुझे बीच सड़क पर रोका और मुझे पीटा। यह सब नांगलोई रेलवे/मेट्रो स्टेशन पर हुआ। देश की राजधानी में इस प्रकार की गुंडागर्दी आम हो गई है। दिल्ली पुलिस को इस मामले को देखना चाहिए और इन गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में बदले के लिए युवक की हत्या, महिला समेत दो गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना का वीडियो कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरा में रिकॉर्ड हो गया था। वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने जांगड़ा को रोका और उसे अपशब्द कहे।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल सवारों द्वारा डिपर लाइट के इस्तेमाल को लेकर शिकायतकर्ता के साथ उनकी लाल बत्ती पर कहासुनी हुई थी।

पुलिस उपायुक्त (बाह्य) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के ट्वीट को देखने के बाद कई दलों का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के आधार पर चारों लोगों को मुंडका, नांगलोई और मंगोलपुरी इलाकों से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: आर के पुरम में बहनों की हत्या के मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े दो और आरोपी

सिंह ने बताया कि आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और यह रोडरेज का मामला पाया गया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार