अमेरिका में टूर्नामेंट के दौरान रेस्टोरेंट में गोलीबारी, चार लोगों की मौत, कई घायल
अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित रेस्टोरेंट में एक वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान एक बंदूकधारी द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाई गयी। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
फ्लोरिडा: अमेरिका में फ्लोरिडा के जैक्सनविल्ले में स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय भारी दहशत मच गयी जब एक बंदूकधारी ने वहां हमला बोल दिया। रेस्टोरेंट में ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान बंदूकधारी के हमले में चार लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। फ्लोरिडा पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
चीन के होटल में भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत, कई झुलसे
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अमेरिका के फ्लोरिडा में डूबने से मौत
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक संदिग्ध पुरुष घटना स्थल पर मृत पाया गया। हालांकि जेक्सनविल्ले के पुलिस अधिकारी शेरिफ माइक विलियम्स ने व्यापक पैमाने पर हुई गोलीबारी का कारण बताने से इंकार कर दिया।
इस घटना के बाद दर्जनों एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर एकत्र हो गयी। मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। फ्लोरिडा में गत दो वर्षों में गोलीबारी की यह तीसरी बड़ी घाटना है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका: फ्लोरिडा में स्कूल के पूर्व छात्र ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 17 की मौत