छत्तीसगढ़ में चार नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से तीन 2014 में घात लगाकर किए गए उस हमले में कथित तौर पर शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से तीन 2014 में घात लगाकर किए गए उस हमले में कथित तौर पर शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
यह भी पढ़ें |
पुलिस ने ध्वस्त किया नक्सली शिविर, एक महिला नक्सली हुई ढेर
सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में बरसे पोज्जा, पोदियाम देवा और सोडी भीमा को टोंडमरका गांव के जंगलों से पकड़ा, जबकि पोदियाम मुक्का उर्फ मुकेश को चिंतागुफा के पिडमेल गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
राजनाथ: सुकमा नक्सली हमले की जांच का आदेश
शर्मा ने कहा, “पोज्जा, पोदियाम देवा और सोडी भीमा 2014 के कसलपाड हमले में शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। मुकेश सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने में संलिप्त था।”