ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार इनामी माओवादी ढेर

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में कंधमाल जिले के सिरला वन में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार इनामी माओवादी मारे गये। ये, पढिये पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भुवनेश्वर: ओडिशा में कंधमाल जिले के सिरला वन में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार इनामी माओवादी मारे गये।

सूत्रों ने बताया कि सिरला वन में माओवादी शिविर संचालित होने की खुफिया सूचना के आधार पर विशेष अभियान समूह के जवानों और जिला स्वैच्छिक बल ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी फंसे

कंधमाल के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को अपनी ओर बढ़ते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गये।

सुरक्षा बलों ने शिविर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तलाश अभियान तेज कर दिये गये हैं।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | वायनाड में केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़ के बाद दो माओवादी पकड़े गए










संबंधित समाचार