ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार को दबोचा

डीएन ब्यूरो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इन सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपए नकद, सात मोबाइल फोन और दो कारें बरामद की हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इन लोगों को रविवार के दिन नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जिन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम रवि उर्फ बबलू पाठक, रियाजुद्दीन उर्फ गोलू ,फिरोज मलिक और आशीष उर्फ सोनू है। इन सट्टेबाजों के पास से दो लाख रुपए नकद, सात मोबाइल फोन और दो कारें बरामद की हैं। 

यह भी पढ़ें | भारत नहीं, दक्षिण अफ्रिका में खेला जायेगा आईपीएल सीजन-12

पूछताछ के दौरान सट्टेबाजों ने कबूली की वे लोग कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे। वहीं इस मामले से जुड़ी अन्य लोगों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार