Road Accident in UP: बिजनौर सड़क हादसे में मां और दो बच्‍चों समेत चार लोगों की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

बिजनौर जिले के कोतवाली देहात इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर टेम्पो सवार एक महिला और उसके दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि उसके पति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


बिजनौर: बिजनौर जिले के कोतवाली देहात इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर टेम्पो सवार एक महिला और उसके दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि उसके पति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली देहात के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयवीर सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 12 बजे नजीबाबाद मार्ग पर ग्राम सिकंदराबाद के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पो में सवार मीरा सैनी (32), उसकी पुत्री प्रिया (आठ) और पुत्र शिवम (सात) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मीरा के पति, पुत्री और भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस के अनुसार, मीरा के पति रोहित (35), उसकी पुत्री माही (चार) और भाई विकास सैनी (30) को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान विकास सैनी की भी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, परिवार मंडी धनौरा, अमरोहा से उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में रोहित का उपचार कराने जा रहा था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 10 घायल

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश का प्रयास कर रही है।










संबंधित समाचार