Bihar: पश्चिम चंपारण में शादी से लौट रहे कार सवार चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, चार घायल

डीएन ब्यूरो

चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में बाल्मीकि नगर बगहा मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कार पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में चाल लोगों की मौत ( फाइल फोटो)
सड़क हादसे में चाल लोगों की मौत ( फाइल फोटो)


बगहा: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में बाल्मीकि नगर बगहा मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कार पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल से होकर गुजरने वाले बाल्मीकि नगर बगहा मुख्य पथ पर नौरंगिया थाना के हरदिया चाती के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां दो बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों का इलाज चिंताजनक स्थिति में चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि जिले के नवलपुर थाना के कवलापुर गांव निवासी निवासी उदय नारायण साहनी के यहां शादी थी। उनका बेटा नागमणि चालक रामबाबू के साथ शादी समारोह में शामिल कराने के लिए बाल्मीकि नगर के लव-कुश घाट स्थित अपनी बहन के घर गया था। सुबह कार में बहन और दो भांजी समेत आठ लोग सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुयी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Bihar: अररिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल










संबंधित समाचार