चार साल की अपहृत बच्ची बांदा से बरामद
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के काशीपुर गांव से दो माह पूर्व अपहृत हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने रविवार को बांदा जिले के एक गांव से बरामद कर उसके अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
बांदा: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के काशीपुर गांव से दो माह पूर्व अपहृत हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने रविवार को बांदा जिले के एक गांव से बरामद कर उसके अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पारिवारिक विवाद के चलते दंपति ने उठाया ये बड़ा कदम
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आठवीं की छात्रा से युवक ने किया बलात्कार
खागा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अंशुमान मिश्रा ने सोमवार को बताया ‘‘किशुनपुर थाना क्षेत्र के मजरा काशीपुर गांव की अपहृत चार साल की बच्ची को पुलिस ने रविवार को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के मुड़वारा गांव से बरामद किया। उसके अपहरणकर्ता सयाने (38 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
उन्होंने बताया ‘‘बच्ची दो माह पूर्व अपने घर के दरवाजे के सामने खेलते हुए गायब हो गयी थी। उसके पिता रामबाबू ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया और घटना में बच्चा चोर गिरोह का हाथ होने का शक जाहिर किया था।'
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ससुराल वालों पर विवाहिता को जलाने का आरोप
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- पत्नी, बच्चों को मार कर आत्महत्या की
सीओ ने बताया ‘‘आरोपी सयाने काशीपुर गांव में रहकर मजदूरी करता था, बच्ची से उसकी जान पहचान थी। वह बच्ची को ले गया। उसे लेकर वह कई गांवों में रुका और लोगों के पूछने पर उसे खुद की बच्ची बताता था। बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। अपहरणकर्ता से पूछताछ की जा रही है।’’ (भाषा)